गुरुवार, 18 जून 2020

कार्यपालक ने साथियों संग दिया धरना

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल मिश्रागुट द्वारा जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी की अगुवाई में मंदी शुल्क पूर्णतया समाप्त किये जाने की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग व निर्देशों का पालन करते हुवे समिति कार्यालक पर साथियों समेत दिया गया सांकेतिक धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सचिव-मंडी समिति को सौंपा।विगत वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष पं श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में संगठन द्वारा मंडी शुल्क समाप्त किये जाने की माग को लेकर अथक प्रयास किये गए जिस क्रम में वर्तमान केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को स्वीकार करते हुवे दो अध्यादेशों के माध्यम से मंडी समिति व मंडी लाइसेंस पूर्णतः समाप्त करने का सराहनीय कार्य किया किन्तु उक्त संदर्भ में प्रदेश सरकार की सार्थक सहभागिता के बिना केंद्र सरकार का अध्यादेश मंडी परिसर में निष्प्रभावी हो जाएगा। यह उदगार व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त करते हुवे कहा कि मंडी परिसर राज्य सरकार के अधीन संचालित होती है और वर्तमान में 1.5℅ मंडी शुल्क के साथ ही 0.5℅ सेस टैक्स व्यापारियों व अढ़ातियों से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र के अनुरूप राज्य सरकार मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करे। मंडी परिसर के बाहर व अंदर के खाद्यान के मूल्य में 02℅ का अंतर होने से परिसर के व्यापारियों-अढ़ातियों का व्यापार चौपट हो जाएगा। केंद्र व राज्य नीति में असमानता से मंडी समितियां होंगी वीरान, आढ़त बंद करने को मजबूर होंगे अढाती। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि समितियों का अस्तित्व व अढ़ातियों का व्यापार बचाये रखने के लिए मंडी शुल्क व सेस टैक्स पूर्णतया समाप्त हो।इस अवसर पर जिलामहामंत्री जितेंद्र सिंह, मुशर्रफ खान, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, नगर महामंत्री सत्रोंहन सोनकर, युवा अध्यक्ष दिलदार रायनी, गल्ला मंडी व्यापार मंडल से अध्यक्ष मनोज सोनकर, महामंत्री उपकार सोनकर एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...