शनिवार, 13 जून 2020

कांग्रेसियों ने मौन प्रतिवाद व्रत किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद । गांधी पार्क पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौन प्रतिवाद व्रत किया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनैतिक गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे आज शनिवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लोहिया नगर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक मौन प्रतिवाद व्रत किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद व्रत किया । मौन व्रत जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में किया । प्रदेश महासचिव व गाजियाबाद जिला प्रभारी विदित चौधरी मुख्य रुप से प्रतिवाद व्रत में शामिल रहे ।
महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पूर्व विधायक हरेद्र अग्रवाल, पूर्व प्रदेश सचिव डा सजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी ) पीसीसी सदस्य अनीस खान, एन एस यू अध्यक्ष राहुल शर्मा, मनोज चौधरी, पार्षद दल नेता जाकिर अली, हाजी रियायत अली, उमा शकर शर्मा, राजा राम भारती, अलीमुद्दीन कसार, हनीफ चीनी, श्रीपाल सिह, अभय त्यागी राजू, चौधर विरेद्र सिह, शिवदत्त, राकेश कुमार, कमल मावी, जितेंद्र गौड, अनुज तैवतिया, रिषि पाल धिगाना, सेवा दल अध्यक्ष मागे राम त्यागी, त्रिलोक सिह आदि मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...