दिव्यांजली पाण्डेय
गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा के जेवर में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला आया सामने, ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन मोहल्लों को सील कर, हॉटस्पॉट की श्रेणी में जोड़ कर लोगों को दी जानकारी।सभी स्थानीय निवासियों को अग्रिम आदेश आने तक घर से बाहर न निकलने की दी हिदायत।
ग्रेटर-नोएडा जेवर में पाँच लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मोहल्लें में मचा हड़कंप, ज़िला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर आनन-फ़ानन में ज़ेवर के तीन मोहल्लों को किया सील, सील करने के बाद तीनों स्थानों को हॉट-स्पॉट में तब्दील कर लोगों को इसकी जानकारी दी।सभी नगर-वासियों से ज़िला प्रशासन द्वारा अग्रिम आदेश आने तक घर में ही रहने की, की गई अपील।महोल्लों से किसी भी व्यक्ति के बाहर आने-जाने में लगाई रोक। ग्रेटर-नोएडा ज़ेवर में आज़ पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन महोल्लों को सील कर दिया, हॉट-स्पॉट किये गए महोल्लों में पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को दी गई जानकारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.