नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रोजाना करीब 15 हजार नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बारिश का मौसम आ गया है, जिससे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि देश में रिकवरी रेट 55.77 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 821 नए मरीज सामने आए है, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है।
वही देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 मरीज है। इनमें से 1 लाख 74 हजार 387 एक्टिव मरीज है। राहत की बात यह है कि 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 13 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से है। यहां 1 लाख 32 हजार 75 मरीज है। इसके बाद दिल्ली में 59 हजार 746, तमिलनाडू में 59 हजार 377, पश्चिम बंगाल में 13 हजार 945 संक्रमित मरीज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.