मेरठ: दरोगा के दामाद ने होमगार्ड को थप्पड़ मारा, पुलिस ने युवक को जमकर धुना
मेरठ। मुरादाबाद में तैनात एक दरोगा का दामाद परिवार के साथ आई-20 गाड़ी से गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था। हापुड़ अड्डे चौराहे स्थित नंदन सिनेमा के सामने कार ने बाइक सवार होमगार्ड नैन सिंह को साइड मार दी। होमगार्ड ने कार के . बाइक लगा दी, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि दरोगा के दामाद ने होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया। इसकी जानकारी मिलते ही हापुड़ अड्डे चौराहे पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में बैठे दरोगा के दामाद की जमकर धुनाई कर दी। करीब 30 मिनट तक हापुड़ अड्डा चौराहे पर बखेड़ा हुआ। इसकी सूचना नौचंदी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास चलता रहा।
मुझे पीटा है, पुलिस मुकदमा दर्ज करे
होमगार्ड का आरोप है कि हापुड़ अड्डे चौराहे पर सरेआम कार में सवार युवक ने उसे पीटा है। थाना पुलिस जबरन समझौता कराना चाहती है। कार में सवार युवक खुद को एक दरोगा का दामाद बता रहा है। सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.