सोमवार, 1 जून 2020

हज़ारो श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

प्रयागराज। गंगा दशहरा में हर वर्ष की अपेक्षा भीड़ कम रही फिर भी हज़ारो श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। देश के संतों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद के तमाम संतों ने इस मौके पर संगम मे डुबकी लगाई ।इन संतों में अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेंद्र गिरि , महामंत्री श्रीमहन्त हरिगिरि , जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि , जूना अखाड़े के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत सोहन गिरि और महानिर्वाणी अखाडे के श्रीमहंत यमुना पुरी , श्रीमहन्त पुष्कर गिरि , महन्त ईच्छा गिरि , थानापति अरुण भारतीय प्रमुख रहे। संगम संगम स्नान के दौरान हर हर महादेव , हर हर गंगे के साथ गंगा मैया के जयकारे लागाये और गंगा की पूजा अर्चना के साथ साथ गंगा को पुष्प भी अर्जित किये। इस मौके पर श्री पंचदशनाम जूना अखाडे के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि और अध्यक्ष श्रीमहन्त ने गंगा दशहरा का महत्व बताते हुए कहा कि आज के ही दिन गंगा धरती पर  सभी के उद्धार के लिए अवतरित हुई थीं और जरूर ही  गंगा मैया कोरोना महामारी से सभी को जल्दी निजात दिलायेंगी।



  • ब्रजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...