अरविंद तिवारी
मंदिर और गुरुद्वारे से सटी जमीन पर अवैध कब्जा
मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के पालपुर ग्राम पंचायत के तुलसमपुर गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर एवं गुरुद्वारे से सटी पुरानी आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है गांव के निवासी गोवर्धन पुत्र हजारी लाल द्वारा मंदिर से सटी हुई जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की बात जब क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने कहा कि निर्माण को तत्काल रुकवा दिया जाएगा सनद रहे कि यह प्राचीन राम जानकी मंदिर पौराणिक महत्व का है और तुलसमपुर बाजार के निवासियों के लिए श्रद्धा और पूजन का एकमात्र केंद्र है राम जानकी मंदिर के बगल में एक बड़ा ठाकुरद्वारा भी बनाया गया है जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है ठाकुर द्वारे के सामने स्थित कुएं और उसके सुंदरीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है जबकि मंदिर से सटी हुई जमीन पर लगातार अवैध कब्जा करके लोग निर्माण कर रहे हैं इस मामले में प्रशासन अनजान बना हुआ है देखना है कि प्रशासन अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है ग्रामीणों की माने तो बरसों से यहां सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए गुरुद्वारे का प्रयोग होता चला रहा है लेकिन अवैध कब्जा करके यहां के मैदान और मंदिर की रूपरेखा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.