शनिवार, 20 जून 2020

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल


गंगाघाट में अपराधियों के हौसले बुलंद


गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी के पास की घटना


शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे से चंद कदम दूरी पर सरेराह दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।कई गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कानपुर हैलट ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले अपराधों से जहां क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन आला अधिकारी है कि कोई भी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर निवासी शुभम मणि त्रिपाठी पर बाइक सवारों ने सहजनी चौराहे के पास कई राउंड फायर झोंक दिया। जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने घायल अवस्था में शुभम को कानपुर के हैलट अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।वहीं घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार  विजय भाटी  गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन...