कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार एक्शन
जहां पर कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से कराया जा रहा है सील
देव गुर्जर
गौतमबुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से कोविड 19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। दादरी तहसील के अंतर्गत जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। नई बनाई जाने वाली कंटेनमेंट जोन को उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल सीलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। ताकि अन्य आसपास के व्यक्तियों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। इस शृंखला में आज दादरी तहसील के अंतर्गत ग्राम विश्नोली में सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.