गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम समस्याएं पैदा होने लगती है। खासतौर पर वो लोग जिनकी स्किन ऑयली है, उन्हें तो और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मगर गुलाब जल आपकी चेहरे से डलनेस, एक्ने, सनबर्न के निशान और ऑयल को कंट्रोल करने में बेहद मदद करेगा।
ऑयली स्किन वालों को गर्मी में गुलाब जल जरूर प्रयोग करना चाहिए। यह एक टोनर की तरह काम किया जा सकता है। यह पोर्स को अंदर से साफ करता है और स्किन में प्राकृतिक चमक भरता है। आज हम आपको बताएंगे कि इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में क्यों शामिल करना चाहिए और इससे डीआईवाई फेस पैक बनाने की विधि…
चंदन और गुलाब जल फेस मास्क
सामग्री:
चंदन – 2 बड़ा चम्मच
गुलाब जल – 2 बड़ा चम्मच
पैक बनाने की विधि-
गुलाब जल और चंदन पाउडर मिक्स करें। इसे चेहरे पर 25 मिनट के लिए लगाए रखें। अगर आप चाहें तो चंदन की जगह मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। सर्वोत्तम परिणामों के लिए सप्ताह में 2-3 बार इसे लगाएं। यह ऑयली स्किन टाइप के लिए सबसे अच्छे फेस मास्क में से एक है। यह तेल उत्पादन को कम करता है और मुंहासों को आने से रोकता है।
बेसन और गुलाब जल फेस मास्क
सामग्री:
*बेसन – 1 बड़ा चम्मच
*गुलाब जल – 2 बड़ा चम्मच
पैक बनाने की विधि:
1 टीस्पून बेसन और 2 टीस्पून गुलाब जल को मिलाकर एक बेहतरीन फेस मास्क बनाया जाता है। फेस मास्क बनाएं। यह ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस मास्क है।
त्वचा में निखार लाने के लिए शहद और गुलाब जल
सामग्री:
*शहद – 2 बड़े चम्मच
*गुलाब जल – 2 बड़े चम्मच
पैक बनाने की विधि-
शहद में त्वचा को चमकाने वाले गुण होते हैं जो पिगमेंटेशन, निशान और टैन को कम करते हैं। गुलाब जल और शहद मिलाएं। अपने चेहरे और गर्दन पर पैक की एक समान परत लगाएं। 15 मिनट के बाद गर्म पानी से धो लें। एक महीने के लिए नियमित रूप से उपयोग करें और खुद ही अंतर देखें।
नींबू का रस और गुलाब जल मुंहासों के लिए
सामग्री:
*गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
*नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
पैक बनाने की विधि-
ताजे नींबू के रस को गुलाब जल में मिलाकर मुंहासों पर लगाएं। इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 15 मिनट के बाद गर्म पानी से धो लें। मुंहासों से मुक्त त्वचा के लिए इस प्रक्रिया को एक हफ्ते तक बार दोहराएं।
एप्पल साइडर विनेगरऔर गुलाब जल टोनर
सामग्री:
एप्पल साइडर विनेगर – 2 बड़ा चम्मच
गुलाब जल – 2 बड़ा चम्मच
पैक बनाने की विधि-
एप्पल साइडर विनेगर के साथ गुलाब जल बहुत अच्छा टोनर बनाता है। एक स्प्रे बॉटल में इन दोनों चीजों को मिला लें और चेहरे पर उपयोग करें। टोनर का उपयोग करने के बाद, अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज लगाएं। यह टोनर तैलीय त्वचा के लिए पूरी तरह से काम करता है और पीएच लेवल को संतुलित करता है। इस टोनर को रोजाना 1-2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.