मल्लपुरम। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था पदाधिकारियों ने केरल के मल्लपुरम की मृतक गर्भवती हथिनी और उसके गर्भ में पल रहे मृतक मासूम बच्चे को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देकर भूखी प्यासी हथिनी को बारूद से भरा अन्नानास खिलाकर हत्या करने वाले हत्यारों को तुरन्त फांसी देने की माँग की गई।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की हमारे भारत में आज भी कई देशद्रोही कुकर्मी अत्याचारी है जो मानवता की भावना नही रखते है। दूसरों का हित करना तो दूर वो सिर्फ दूसरों लोगों का अहित करने की सोचते है इसी सोच के चलते केरल के मल्लपुरम साइलेंट वैली जंगल में भूखी प्यासी गर्भवती हथिनी को आतंकवादी सोच के लोगों ने बारूद से भरा अन्नानास खिलाकर गर्भवती हथिनी और हथिनी के गर्भ में पल रहे मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। जबकि मादा हाथी 4 साल में एक बार गर्भ धारण करती है और एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है। जिनके गर्भावस्था का समय लगभग 22 महीने का होता है और हाथी का जीवनकाल लगभग सौ वर्ष से भी अधिक होता है लेकिन प्रदूषण और जंगलों की कटाई के कारण इनकी उम्र कम होती जा रही है। फिर भी स्वभाव में चंचल और शांत रहते हैं और किसी भी मनुष्य को कोई नुकसान नहीं पहुँचाते हैं यादि फिर भी कुछ देशद्रोही आतंकवादी सोच के लोग इस तरह से मानवता को नुकसान पहुँचाते हैं तो हम सबकी मानवता का यह कर्तव्य हैं की ऐसे आतंकवादी सोच के लोगों को सरकार से कठोर से कठोर कार्रवाई करा कर मानवता को बचाऐ रखें नहीं तो हम सब सिर्फ मानवता का मुखड़ा लेकर बैठे रहेंगे और देशद्रोही आतंकवादी सोच के लोग इसी तरह से अपना आतंक फैलाते रहेंगे। क्योंकि ऐसी घटनाओं से विश्व के मानचित्र में भारत की छवि धूमिल हो रही है और जो लोग भारत की छवि धूमिल करते हैं वह कभी भी भारत के नागरिक नहीं हो सकते हैं वह निश्चित रूप से देशद्रोही और आतंकवादी सोच के लोग होते हैं जिनके लिए भारत की पावन पवित्र भूमि पर एक इंच भी जगह नहीं हैं। इसलिए केरल सरकार हथिनी और हथिनी के बच्चे के हथियारों को तुरन्त फांसी देकर मानवता के साथ न्याय करने की कृपा करें।
इस दौरान मृतक हथिनी और हथिनी के बच्चे को श्रद्धांजलि देने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सूरज मिस्त्री अभिषेक साहू गोविन्द मिस्त्री रितिक साहू सूरज कुम्हार मुकेश कुमार दीपक प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.