शनिवार, 20 जून 2020

गाजियाबादः ढील के कारण बड़ा संक्रमण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद गाज़ियाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जहां पहले हर दिन 10-12 नए संक्रमित जुड़ रहे थे वहीं अब यह संख्या 40 के करीब पहुँच गई है।  


जिला स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार देर रात की गई जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 797 हो गई है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 40 नए कोविड19 (#Covid19) संक्रमितों की पहचान हुई है और 4 संक्रमितों की मृत्यु हो गई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 40 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को जो रिपोर्ट्स मिली हैं उनमें से 20 निजी तथा शेष रिपोर्ट्स जिले के विभिन्न सरकार अस्पतालों और लैब्स की है। 


यहाँ मिले नए संक्रमित


24 घंटों में मिले नए कोविड19 संक्रमितों में बृज विहार में रहने वाले माँ-बेटे, खोड़ा में रहने वाले 2 व्यक्ति, प्रताप विहार में रहने वाला एक व्यक्ति, मालीवाड़ा का एक युवक शामिल है। इसके अलावा नवयुग मार्केट, न्याय खंड, नन्द ग्राम, श्याम पार्क, पसौण्डा, बृज विहार, रामप्रस्थ, कृष्णा पुरम, पटेल नगर, शताब्दीपुरम, लोनी, ब्रह्मपुत्र, राज नगर एक्सटेंशन, सीमांत विहार, लाजपत नगर, वसुंधरा, विश्वास नगर और मुरादनगर में भी नए संक्रमित मिले हैं। शंकर लाल अस्पताल का एक कर्मचारी भी कोविड19 पॉज़िटिव पाया गया है। जिला प्रशासन के रेकॉर्ड में शुक्रवार को जो 4 मौतें दर्ज हुईं हैं उनमें से 2 पहले की हैं किन्तु उनके कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई। इसके अतिरिक्त संतोष अस्पताल में भर्ती मोदी नगर की एक महिला और विजय नगर में रहने वाले एक पुरुष की मौत हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...