सोमवार, 22 जून 2020

गाजियाबाद पुलिस के नए निर्देश जारी

गाजियाबाद पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से कुछ निर्देश जारी किए हैं|

अकरम सैफी

गाजियाबाद। इसके तहत चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है|अगर परिवार में बच्चे हैं|तो दो बच्चों तक अतिरिक्त अनुमति है|बाइक सवार व्यक्तियों को अकेले चलने की अनुमति है|यदि महिला सवारी पीछे बैठी है|तो उसे भी अनुमति होगी लेकिन बाइक सवार सभी लोगों को हेलमेट पहनना और सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा|

वहीं थ्रीव्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है|वहीं दूसरी ओर एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर कोविड19, अधिनियम ओर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाजियाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए|2950,वाहनों के चालान किए गए|करीब,573300,रुपए वसूल किए गए हैं|वहीं बिना मास्क वाले,1622,व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए|162200 रुपए जुर्माना वसूला गया है| इसके साथ एसएसपी ने सभी एसएचओ और आलाधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने व उल्लंघन करने वाले व्यक्ति,वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...