दरभंगा। दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जवान ने एसएसपी आवास में ही खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक जवान की पहचान एसएसपी के गार्ड चिंटू पासवान के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार चिंटू पासवान अरवल का रहने वाला था और 24 जून को ही उसकी शादी होने वाली थी।
लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गई थी | मिली जानकारी के अनुसार मंगल की सुबह अचानक एसएसपी के आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी | गोली की आवाज सुन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी समेत अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि चिंटू जमीन पर गिरा है और तड़प रहा है | उनके हाथ में गन था और गर्दन में तीन गोली लगी थी | आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.