आज रविवार को धार्मिक स्थल खोले जाने के सम्बंध में जिला अधिकारी व एस पी ने की सभी धर्म गुरुओं से बैठक
कौशाम्बी। ज़िला मुख्यालय मंझनपुर सभागार में ज़िला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं एस पी श्री अभिनन्दन के साथ क़ाज़ी ए शहर कौशाम्बी वरिष्ठ धर्म गुरु हज़रत मुफ़्ती खुशनूद आलम साहब एहसानी और दूसरे धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की और धार्मिक स्थल के खोले जाने के सम्बंध में स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करने की अपील की।
शहर काजी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी ने तमाम जनपद वासियों से अपील किया है कि आप सभी लोग स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करें और कोई काम ऐसा ना करें जिससे हमे दिक्कत उठानी पड़े एहतियात करें अपनी हिफाज़त करें और बिला ज़रूरत घर से बाहर न निकले। शहर काज़ी कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी के साथ उनके पुत्र शैख मोहम्मद मियां क़ादरी साथ ही साथ हज़रत मौलाना फज़ले रसूल हबीबी,मौलाना शादाब ख़ुशनूदी,मौलाना मुर्शिद अली हबीबी,मौलाना मुजाहिद हुसैन ,मौलाना अब्दुल कादिर,जनाब रईस अहमद समदा,जनाब इस्तेखार अहमद सैफी, जनाब शैख शोएब, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.