गुरुवार, 18 जून 2020

एक साथ ट्रेन से 48 बकरीयां कट गई

विवेक कुमार मिश्र 


भुपियामऊ। प्रतापगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास से दिल हिला देने वाली घटना बुधवार की शाम को 4 बजे घटी। जहां एक साथ 48 बकरियों ट्रेन से कट कर जान गई। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी। तभी वहां एक श्रमिक ट्रेन आने की आवाज सुन कर बकरियां लाइन के इधर- उधर भागने लगी। जिससे बहुत से बकरियां ट्रेन के चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। सभी बकरियां के मालिक अलग- अलग तीन लोगों की है। ये चरवाह राजकुमार पाल, जयकरन पाल, बदल पाल रामपुर गौरी के निवासी हैं। जिससे इन चरवाहों को बड़ी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की  सुनील श्रीवास्तव  पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस...