कविता गर्ग
नई दिल्ली। मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दूरदर्शन के लखनऊ केंद्र में अलग—अलग पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार 12वीं पास से स्नातक पास तय की गई है। वहीं रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25-06-2020 तय गई गई है।
रिक्त पदों का विवरण
1.सहायक समाचार संपादक – 02
2. निर्माता – 10
3. कॉपी एडिटर – 02
4. कैमरामैन / कैमरा सहायक – 03
5. आशुलिपिक – 04
6. सीजी संचालक – 02
7. सहायक वेबसाइट संपादक – 03
8. वीडियो एडिटर / वीडियो ग्राफर / वीडियो असिस्टेंट – 05
9. ग्राफिक कलाकार – 01
10. पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट – 05
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.