पेड़ पर लटकी कैरी (कच्चे आम) में अंकुरण उग आया नया पौधा
जोधपुर। बीज के जमीन पर गिरने के बाद अंकुरण होना तो स्वाभाविक है। लेकिन फल बनने से ही पहले ही क्या कोई कैरी नई पौध उगा सकती है। संभवत: ऐसा पहले कभी नहीं देखा जी हां जोधपुर में एक घर में आम के पेड़ पर कच्चे आम यानि कैरी ने बिना जमीन पर गिरे ही नई पौध खुद के बीज से से अंकुरित कर दी है। डॉ शशिकांत सचान के रमजानजी का हत्था बनाड़ रोड स्थित घर के बगीचे में लगे आम के पेड़ पर कैरी पर हुए अंकुरण को लेकर हर कोई अचम्भित है। हर कोई जानने को इच्छुक है कि ऐसा कैसे हो सकता है। डॉ. सचान ने बताया कि वे सात साल पहले नर्सरी से आम का पौधा लेकर आए थे। वे तीन साल से इस आम के पेड़ से फल व कैरी लेकर काम में ले रहे हैं। यह दृश्य पहली बार देखने को मिला कि पेड़ पर लटकी एक कैरी ने खुद ही अंकुरण कर नई पौध निकाल दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.