बुधवार, 17 जून 2020

दिल्ली में पेट्रोल का रेट हुआ 75 पार

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 10 वें दिन बढ़ी है। आज राजधानी में डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से पार कर गई है। डीजल में आज 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 75 रुपये 19 पैसे हो गई है। 15 जून यानी सोमवार को एक लीटर डीजल की कीमत 74 रुपये 62 पैसे थी। सोमवार को डीजल के दाम में 59 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।


लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी


अगर पेट्रोल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में आज 47 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमतें 76.73 पैसे प्रति लीटर हो गई है। कल यानी सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई थी। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.26 रुपये में बिक रहा था।


7 जून से शुरू हुआ इजाफे का सिलसिला


7 जून से पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। इससे पहले करीब 12 हफ्तों तक कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था। 7 जून के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारत में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।


लगातार 10 दिन के इजाफे के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।


वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में इस वक्त कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 39.65 डॉलर प्रति बैरल थी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में लगभग 3 महीनों तक कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...