शुक्रवार, 19 जून 2020

दिगंबर जैन मुनि पर रेप का आरोप लगाया

जैन धर्म की महिला ने दिगम्बर जैन मुनि पर लगाये दुष्कर्म पर आरोप,


जयपुर व करौली की एफएसएल टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य।


जयपुर/हिंडौन सिटी ।  मोहन नगर के जैन उपाश्रय में 2 दिन से रोके एक दिगंबर जैन मुनि पर जैन धर्म की ही एक महिला से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है । इस मामले को लेकर जैन उपाश्रय में दिनभर बखेड़ा हुआ। शाम को लोग नई मंडी थाने के बाहर एकत्र हो गए और वहां भी लोगों ने आपस में जमकर तकरार हुई। फिलहाल नई मंडी थाना पुलिस ने पीड़िता के परिजन से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की है। घटना की जानकारी के बाद डीआईजी लक्ष्मण गौड़, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीना मौके पहुंचे। उसके बाद एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए।


जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि मोहन नगर हिंडौन के निवासी एक जने ने रिपोर्ट पेश किया कि उसकी मां पत्नी और भाभी  दोपहर मोहन नगर के जैन उपाश्रय में ठहरे दिगंबर जैन मुनि के दर्शन करने गई थी।
रिपोर्ट में आरोप है कि जैन मुनि ने भाभी को अभिमंत्रित नारियल देने के बहाने जैन उपाश्रय की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में बुलाया और कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर नारियल देने के दौरान उसके शरीर से अश्लील छेड़छाड़ की। जैन मुनि की हरकत  नीयत भाभी को ठीक नहीं लगी तो में कमरे से शीघ्र बहार आ गई ।
रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि भाभी के बाहर आने के बाद उसकी पत्नी अभिमंत्रित नारियल एवं आशीर्वाद लेने जैन मुनि के पास पहुंची तो दूसरी मंजिल के कमरे में जैन मुनि ने डरा धमकाकर तथा अनिष्ट करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।  रिपोर्ट में लिखा है कि मां और भाभी ने कुछ समय के बाद कमरे का दरवाजा खुलवाया उसकी पत्नी बदहाल हालत में मिली और उन दोनों से लिपट कर बुरी तरह रोने लगी । पीड़िता ने बताया कि जैन मुनि ने परिवार का अनिष्ट करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है।  इस घटना के बाद तीनों महिलाएं भी हालत में जैन उपाश्रय से घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी । जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जैन मुनि को हिरासत में ले लिया है इसके साथ पीड़ितों से परीक्षण कराया है।


संवाददाता
चरण सिंह डागुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...