रविवार, 7 जून 2020

धमकीः कार्यलय में हो रही अवैध वसूली

जेल भेजने की धमकी दे कर डूडा कार्यालय में हो रही लाभार्थियों से अवैध वसूली

 

घूस की रकम ना मिलने पर दोनों आँख के अंधे दम्पत्ति को गाली गलौच कर डूडा अधिकारी ने कार्यालय से भगाया

 

कौशांबी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिला परियोजना अधिकारी डूडा और उनके अधीनस्थों की आवास योजना में घूसखोरी की वसूली जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। पात्रों का आवास भले ही ना बने पात्रों के खाते में धनराशि भेजे जाने में तमाम अवरोध उत्पन्न किया जाए लेकिन अपात्रों को जिला परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय से आवास योजना की धनराशि आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के चलते डूडा कार्यालय के सर्वेयर और कर्मचारियों से पूर्व में भी कई बार लाभार्थियों से विवाद हो चुका है और पहले भी तमाम आवास योजना के लाभार्थियों ने डूडा के परियोजना अधिकारी पर तमाम संगीन आरोप लगाए हैं।

इसी तरह का एक मामला फिर इन दिनों सुर्खियों में है 3 जून को मंझनपुर कस्बे के रहने वाले दोनों आंख से अंधे लालचंद अपनी पत्नी नीतू वर्मा के साथ डूडा कार्यालय पहुंचे जहां परियोजना अधिकारी से मिल उन्होंने बताया कि पहली क़िस्त उन्हें मिली थी जिस पर उन्होंने मकान का मरम्मत करा लिया लेकिन पैसा कम पड़ गया है इसलिए दूसरी किस्त उनके बैंक खाते में भेज दी जाए इसके पूर्व भी दोनों आंख से अंधा लाल चंद्र और उसकी पत्नी परियोजना अधिकारी से दूसरी किस्त भेजने की फरियाद कर चुके हैं।

लेकिन लाभार्थी के बैंक खाते में दूसरी किस्त विभाग द्वारा नहीं भेजी गई है और तमाम तरह के अवरोध बताकर उन्हें प्रताड़ित परेशान किया जा रहा है दोनों आंख से अंधे लालचंद और उनकी पत्नी का आरोप है कि जब वह 3 जून को डूडा कार्यालय पहुंचे और डूडा के परियोजना अधिकारी से मिले और दूसरी किस्त भेजने की मांग की तो उन्हें स्पष्ट कहा गया है कि मरम्मती करण के कार्य में 25 हजार से 40 हजार तक की घूस की रकम देनी पड़ेगी आरोप है कि अधीनस्थों के माध्यम से आवास योजना के लाभार्थियों से परियोजना अधिकारी डूडा की मौन स्वीकृति पर खुलेआम वसूली हो रही है जो विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। जब दोनों आंख से अंधे गरीब बेसहारा लालचंद ने घूस की रकम देने में असमर्थता जाहिर किया तो उन्हें कार्यालय से गाली-गलौज कर उनके साथ अभद्रता का भगा दिया गया है आरोप है कि डूडा अधिकारी ने अंधे को धमकाते हुए कहा कि यदि रक। नही दो गे तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज करा कर तुम्हे जेल भेज देंगे और आवास की रकम तुमसे वसूली कराई जाएगी पीड़ित दंपत्ति ने डूडा के अधिकारी और कर्मचारी  से त्रस्त होकर मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...