चीन सीमा पर शहीद भारतीय सैनिकों को दीप जला कर समाजवादी पार्टी ने पेश किया खेराजे अक़िदत
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय सैनिकों की शहादत पर हर कोई मर्माहत है।चीन को सबक़ सिखाने और चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की आवाज़ लगातिर मुखर हो रही है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर ग़मज़दा हैं।समाजवादी पार्टी ने दायरा शाह अजमल में २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर सैनिकों के चित्र के आगे दीप जलाकर श्रद्धान्जलि अर्पित की।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के आवास पर सपाईयों ने शहीद सैनिकों को खेराजे अक़िदत पेश करते हुए चायनीज़ सामानों के बहिष्कार का आहवाहन किया।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी,छात्र सभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ आदि के साथ जुटे सपाईयों ने शहीद सैनिकों के परिवार के प्रति सहानूभूति प्रकट करते हुए शहीद सैनिकों को खेराजे अक़िदत पेश की।अस्करी ने भारतीय विदेश नीति को पुरी तरहा असफल क़रार दिया।कहा देश का हर एक नागरिक चीनी फौजियों की कायराना हरकत से उद्वेलित है।मौजूदा केन्द्र सरकार की अमेरीका के प्रति अन्धभक्ति ने सारे समीकरण को ध्वस्त कर दिया है।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने इस दुख की घड़ी में शहीद सैनिकों के साथ समुचे भारत को एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शहीदों को नमन किया।शाहिद अब्बास ने केन्द्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा की अजीब विडम्बना है की आज हमारा मित्र देश नेपाल भी हमे आँख दिखा रहा है और प्रधानमंत्री जी कोई ठोस क़दम उठाने से पता नहीं क्यूँ हिचकिचा रहे हैं।आक़िब जावेद ने २०भारतीय सैनिकों की शहादत पर ग़म व ग़ुस्से का इज़हार करते हुए भारतीय सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से ठोस क़दम उठाने का आहवाहन किया।
शोक प्रकट करने वालों में मो०शारिक़,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान,आक़िब जावेद खान,रज़ा अब्बा,सूफी हसन,धीर सिंह यादव,त्रिलोकी यादव आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.