बुधवार, 10 जून 2020

दलित महिला का एसडीओ ने किया उत्पीड़न

रायबरेली। ग्राम सभा बहेरवा ऊंचाहार जिला रायबरेली में दलित महिला के साथ उत्पीड़न किया गया जिसमें बिजली विभाग के S.D.O. ऊंचाहार श्री शिवम् वर्मा द्वारा खुले आम रिस्वत एक लाख पच्चास हजार 150000/रूपए कमार्सियाल कनेक्शन के नाम पर लिया गया और प्रार्थिनी को उसके भुगतान कि  रशीद भी नहीं दिया गया जब महिला अपना रुपया मांगने गई तो उसे आज कल में दे दूंगा चूंकि महिला पढ़ी लिखी नही थी ।महिला S.D O.महोदय के आफिस में गई तो उसे जाति सूचक गाली देकर भगा दिया और दूसरे दिन SDO महोदय कुछ अज्ञात लोगों के साथ महिला के कारखाने पर गए और उसको बुरी बुरी अस्लिल गालियां दिया और जाति सूचक गाली देकर बोले कि शासन प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर  सकता। मैं सरकारी आदमी हूं दोबारा मुझसे पैसे मत मांगना और ना ही तुम्हरा अब कोई कनेक्शन होगा। जब तक मै यहां हूं और बिजली चोरी के झुटा मुकदमा लिखवा कर जेल 

भेजवाने की धमकी दिया महिला ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर दिया गया है परन्तु अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...