बुधवार, 17 जून 2020

चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। चीनी सरकार का पुतला दहन कर चीनी सामान के बहिष्कार के साथ मोदी सरकार के साथ का संकल्प विजेन्द्र त्यागी सहयोग द हेलपिग हैण्ड सेनिको के प्रति समर्पित संघठन। लोनी विधानसभा क्षेत्र के राहुल गार्डन बन्द फाटक पर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी के युवाओं और माता बहनों ने चीनी सरकार का पुतला दहन किया और चीनी सामान का बहिष्कार किया। इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेश भाटी, महेश प्रधान ने युवाओं से मोदी सरकार और शहीद और फौजी भाइयो के परिवारों के प्रति हमेशा सम्पर्ण का भाव रखने का आह्वान किया और युवाओं से चीनी एप और सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार का संकल्प लिया। चीन का विरोध करने वालो में मुख्य रूप से बाबा ठाकुर ,लवली मावी ,सूरज ठाकुर,अनुभव चौहान,पवन राणा, केशव पंडित,रवि फुकरा,परवीन शर्मा,आशु पंडित,राजू ठाकुर,निखिल कश्यप,मंजीत गोस्वामी,सुमित मिश्रा,सुशांत तिवारी समेत अनेक माता बहनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भारी आक्रोश व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...