गुरुवार, 11 जून 2020

बिना मास्क 548 के खिलाफ की कार्रवाई

अयोध्या। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बिना मास्क के घरों के बाहर निकलना प्रतिबंधित है। अयोध्या पुलिस गमछा से चेहरा ढकने को लॉकअप नियमों का उल्लंघन मानती है इसलिए वह ऐसे लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए जुर्माना भी लगा रही है। बुधवार को चेकिंग के दौरान बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर 548 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गयी, जिसमें कोतवाली नगर में 101,रूदौली 91,कोतवालली अयोध्या 64,पूराकलन्दर 60,मवई 45,कुमारगंज 43,रामजन्मभूमि 38,कैन्ट 33,पटरंगा व खण्डासा 25,हैदरगंज में 23,रौनाही 17,महराजगंज व बीकापुर 06,गोसाईगंज व तारून 05,इनायतनगर में 04 व्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई व नियमों के उल्लघन पर 257 वाहनों का चालान किया गया व 14 वाहन सीज किये गये, 37,500 रूपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस की लड़ाई में बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर जरूरत में ही घरों से निकले तो इस वायरस से बचा जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...