भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम का सपना "मनरेगा"
शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर हुआ घोटाला
कलवारा गांव में जमकर हुआ भ्रस्टाचार, तस्वीरे कर रही बया
चित्रकूट(सुरेन्द्र सिंह कछवाह)। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कलवारा गांव का है जहां सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई दरअसल इस ग्राम सभा में शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर घोटाला हुआ इतना ही नहीं ग्रामसभा अंतर्गत आने वाले किसी भी छोटे बड़े कार्य को सिर्फ कागजों पर ही दर्शाया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से एक आध बार की लेकिन कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीण मयूश हो गए।
पीएम का सपना है कि हर घर पर शौचालय का निर्माण हो हर व्यक्ति के पास अपना खुद का मकान हो गांव स्तर पर ही मनरेगा के तहत कार्य होता रहे जिससे मजदूर बाहर मजदूरी करने के लिए ना जाए लेकिन ग्राम सभा कलवारा की इन तस्वीरों से आप देख सकते हैं कि सरकारी योजनाओं को किस प्रकार से भ्रष्टाचार की भेंट पर चढ़ा दिया गया है। आधे अधूरे बने शौचालय और शौचालय के अंदर रखे हुए कंडों से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार से यहां विकास हुआl
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में जितने भी कार्य आते हैं प्रधान व सचिव के द्वारा कमीशन खोरी के तहत कागजों पर ही निर्माण करा दिया जाता है आवास और शौचालय पर जब हम ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव को कमीशन नहीं दिया तो सब कुछ अधूरा ही रह गया ।
लेकिन अधिकारियों के द्वारा न ही मनरेगा पर और न ही शौचालय पर किसी भी प्रकार की आजतक कोई जांच नही हुई है। जिससे भ्रस्टाचार चरम पर है।
आखिर कार भ्रस्टाचार अपनी जड़ें जमा ली और जनता हाथ मलती रही।
सचनीय बात यह है क्या सफेद नकाबपोश और नौकरशाहों के सह पर हो रहा है भ्रस्टाचार...?
रिपोर्ट-ठा0 सुरेन्द्र सिंह कछवाह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.