सपा ने भैंस के आगे बीन बजाकर पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर जताया विरोध
गोरखपुर। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में बुधवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के रेलवे लोको ग्राउंड में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में भैंस के आगे बीन बजाई और फिर कार्यकर्ता भैंस के पीछे बीन बजाते दौड़ते रहे और भैंसे आगे भागती रही।
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। आम और खास हर तबका पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग के कारण बढ़ी महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को अनोखे अंदाज में भैंस के आगे बीन बजा कर आईना दिखाने की कोशिश की है। सपा के पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता भैंस के पीछे पीछे बीन लेकर बजाते रहे और भैंस से आगे-आगे भागती रही।
इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में अलग-अलग स्लोगन लिखे पोस्टर भी ले रखे थे। पोस्टर पर लिखित स्लोगन बरबस ही ध्यान आकर्षित करते रहे। एक स्लोगन पर लिखा गया कि आने वाले समय में ‘पेट्रोल और डीजल के दाम बताने के लिए पेट्रोल पंप पर जुमला ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल 80-90 पूरे 100’ लिखा रहेगा। जो यह बताएगा कि पेट्रोल और डीजल के दाम अब ₹100 हो गए हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने जो जनता से वादे किए थे, वह वायदे पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने सरकार की निद्रा तोड़ने के लिए यह अनोखा प्रदर्शन किया है। वह भैंस के आगे बीन बजा कर सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार की नींद टूटेगी। नहीं तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि इस सरकार में छात्र, नौजवान, बेरोजगार, बुजुर्ग महिलाएं हर तबका त्रस्त है। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नींद को तोड़ने के लिए उन लोगों ने ही अनोखा प्रदर्शन किया है। वह भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, 80, 90, पूरे 100 पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सरकार पर तंज है। उन्होंने कहा कि सरकार को नींद से जागना होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का दिन फिर से वापस लौटेगा. देश और प्रदेश में खुशहाली आएगी.दर्शन किया। कार्यकर्ता भैंस के पीछे पीछे बीन लेकर बजाते रहे और भैंस से आगे-आगे भागती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.