रविवार, 21 जून 2020

भारतः वायरस के प्रसार की बड़ी रफ्तार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार बढ़ता जा रहा है। जून में रोज ही कोरोना वायरस के मामले नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। देश में सिर्फ पिछले 20 दिनों में 2 लाख से ज्यादा कोविड-19 (Covid-19) के नये मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच 21 जून को भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख पार कर गये. इसके साथ ही भारत कोरोना संक्रमण के इतने मामलों वाला चौथा देश बन गया। इससे ज्यादा मामले अब तक सिर्फ अमेरिका (America), ब्राजील (Brazil) और रूस (Russia) में ही सामने आए हैं। वैसे दुनिया में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल संक्रमणों की संख्या 88 लाख 40 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं इस वैश्विक महामारी के चलते दुनिया भर में 4 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से करीब 46 लाख 96 हजार लोग उबर कर स्वस्थ भी हो चुके हैं।


कोरोना मामलों में भारत से आगे तीन देश- अमेरिका, ब्राजील और रूस
अब तक अमेरिका संक्रमण के मामलों में दुनिया में सबसे आगे हैं। जहां कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 23 लाख 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अमेरिका (America) में वायरस के संक्रमण से 1 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण वाले देशों में ब्राजील और रूस हैं। ब्राजील में अब तक 10 लाख 43 हजार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इससे 49 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस में कोविड-19 से 5 लाख 76 हजार लोग संक्रमित पाए गये हैं। जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले 4 लाख के पार, अब तक 13 हजार से ज्यादा की मौत
वहीं भारत इस मामले में इन देशों के बाद चौथे नंबर है. https://www.covid19india.org/के अनुसार भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4 लाख पार करके 4 लाख 7 हजार हो चुकी है। अब तक इससे भारत में 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में अब भी कोविड-19 के 1 लाख 74 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। भारत में 18 दिन में दोगुने हुए केस, सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से पीछे। भारत में एक लाखवां केस मई की 18 तारीख को आया था। फिर 2 जून को देश में 2 लाख केस हो गए। यानी, एक लाख से दो लाख पहुंचने में 14 दिन का वक्त लगा। अब दो लाख केस भी दोगुने होकर चार लाख हो गए। देश में दो लाख केस महज 18 दिन में बढ़ गए हैं।


अमेरिका में कोविड-19 के के केस 2 लाख से 4 लाख पहुंचने में महज दिन लगे थे। वहां एक अप्रैल को कोरोना के 2 लाख केस थे, जो 6 अप्रैल को 4 लाख पहुंच गए थे। फिलहाल अमेरिका में 23.13 लाख केस हैं। यहां 1.21 लाख मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील में कोरोना वायरस के केस 2 लाख से 4 लाख पहुंचने में 13 दिन लगे थे। वहां 14 मई को कोरोना केस 2 लाख थे, जो 27 मई को 4 लाख पार कर गए थे। फिलहाल ब्राजील में 10.43 लाख केस हैं और 49 हजार मौतें हो चुकी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...