गुरुवार, 11 जून 2020

भारत में चालक आयोग बनाने की मांग

लुधियाना। पूरे भारत में ड्राइवर आयोग बनाने के लिए जोर शोर से और विभिन्न विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर और समाज के गरीब तबकों के परिवारों के लिए सभी ड्राइवर कल्याण संघ लुधियाना पंजाब के अध्यक्ष सुरिन्दर प्रसाद ने समाजिक संगठन रामवती सामंता जनहित वेलफेयर सोसाइटी से मिल कर उठाई आवाज। तथा अपनी मांगों के साथ  ड्राइवर अभियान को किया तेज। 

आज समाजिक संगठन रामवती सामंता जनहित वेलफेयर सोसाइटी को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता फैज ईमाम जी वा दिल्ली ड्राइवर यूनियन से अरुण कुमार जी का वा सभी ड्राइवर कल्याण संघ के अध्यक्ष सुरेन्दर प्रसाद जी का साथ मिला है आप तीनो हस्ती अपने आप मे खुद एक संस्था हो एक संगठन हो आप जैसे महानभावो का साथ मिलना हमारे लिये गर्व की बात है आप सभी लोगो से उम्मीद है की आप सब लोग संस्था की विचार धारा को जनता तक पहुंचाने के लिये तन .मन.धन .से सहयोग करेंगे जिससे आने वाले दिनो मे भारत से गरीबी भुखमरी बेरोजगारी जैसी समस्या को खत्म किया जा सके और हर गरीब मजदूर किसान ड्राइवर वा दबे कुचले लोगो की आवाज बनकर उनको वा उनके परिवार को सुरझित किया जा सके सभी साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद।

सुरिन्दर प्रसाद 

सभी ड्राइवर कल्याण संघ लुधियाना पंजाब भारत 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...