बेटे के शव के साथ रह रही थी मां, पुलिस ने बेटे के सड़े हुए शव को किया कमरे से बरामद
जावेद खान
बुलन्दशहर। यूपी के बुलन्दशहर के कस्बा अनूपशहर में शुक्रवार को एक 38 वर्षीय युवक का सड़ा हुआ शव उसके आवास से बरामद किया गया है। पुलिस ने पड़ोसियों की शिकायत के बाद शव बरामद किया। पड़ोसियों ने अपनी शिकायत में कहा कि बेटे की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के बजाए मां अपने बेटे के शव के साथ घर में रह रही थी।
पुलिस ने पड़ोसियों की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब घर का दरवाजा तोड़ा और 38 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। दरअसल पड़ोसियों को पिछले कुछ दिनों से घर से गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बन्द था ,पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो होश उड़ गए। सड़ी हुई हालत में एक युवक की लाश के साथ उसकी मां बैठी हुई थी जिसे देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि शव कई दिनो से कमरे में बंद था। मां की हालत भी गम्भीर है ,पड़ोसियों की माने तो प्रोमिल शर्मा अर्धविक्षिप्त था और अपने परिवार में इकलौता वारिस होने के कारण बड़े ही लाड़ प्यार में पला बड़ा हुआ था, मां का प्यार सबसे ज्यादा प्रोमिल पर ही था। 3 बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है अब वह अपनी मां के साथ ही रहता था, मां उसे कभी अकेला नहीं छोड़ती थी।
शायद यही वजह थी कि मरने के बाद भी मां अपने बेटे को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी ,पुलिस ने प्रोमिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,और मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.