नालंदा में BJP नेता सहित 2 लोगों को मारी गोली
नालंदा। जिले में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है। यहां बदमाशों ने भाजपा नेता सहित दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की हालत नाजुक होने पर पटना रेफर किया गया है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुट गांव का है. जहां पुरानी रंजिश में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष सहित दो लोगों को गोली लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार भुड़कुड़ गांव निवासी सह भाजपा के निवर्तमान ग्रामीण अध्यक्ष देवरत्न केवट और संतोष केवट दोनों बाजार से घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों गांव के पास पहुंचे, पूर्व से घात लगाए बैठे हथियार बदं अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू की। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में देवरत्न केबट के पैर में और संतोष केवट के पीठ में गोली लग गयी और दोनों गिर गए।
बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और भाग खड़े हुए. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे और दोनों को इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। लेकिन नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घायल संतोष केवट ने बताया कि देवरत्न केवट का गोतिया से जमीन का विवाद चला आ रहा था। जिसमें गांव के उदय यादव दूसरे पक्ष का सहयोग करते हुए एक माह पूर्व घर पर चढ़कर गाली-गलौज व मारपीट भी किया था। इसी रंजिश को लेकर उदय यादव अपने समर्थकों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.