शुक्रवार, 26 जून 2020

बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरकारी बसों के किराया बढ़ाने व पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि करने और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर यहां की जनता को लूटने का कार्य किया है। कच्चे तेल के दामों भारी गिरावट आयी है। इसका फायदा आम जनता को मिलना चाहिए था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार खजाना भरने में जुटी है। कहा कि मुख्यमंत्री ने रोडवेज बसों के किराए में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि कर गरीब विरोधी निर्णय लिया है। प्रदेश की गरीब जनता का रोडवेज बसों से यात्रा करना ही एकमात्र साधन है और मुख्यमंत्री ने यहां की गरीब जनता से किराए में दोगुनी वृद्धि कर वह साधन भी छीनने का कार्य किया है। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि गरीबों के पास खाने के लिए राशन भी नहीं है। वे इतने महंगे किराए से सफर कैसे करेंगे। इसकी मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं है। वह सिर्फ बंद कमरों में बैठकर जनता विरोधी फैसले ले रहे हैं। सरकार को प्रदेश की जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नेता लॉकडाउन में सभी नियमों का पालन करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए हैं। कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ देहरादून में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। उसके उलट सत्ता पक्ष के नेता सभी कार्यक्रमो में खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते है। कहा कि प्रशासन सत्ता के आगे नतमस्तक हो चुका है। वहां प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, महामंत्री पुरुषोत्तम अरोड़ा, विजय अरोड़ा, अनुभव चैधरी, पार्षद मोहन खेड़ा, दिलीप अधिकारी, नंद लाल, इंद्रजीत सिंह, पवन वर्मा, सीपी शर्मा, मोहन तिवारी, कैलाश राठौड़, बाबू खान, सुमित राय, डॉ सोनू खान, रणजीत तिवारी, आशित बाला आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...