मुंगेर। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर गई। इस दौरान उनकी मां गेट पर आईं और कहा कि कोई बेटा नहीं है। इस दौरान, पुलिस स्टेशन ने महिला को पकड़ लिया और महिला को पटक दिया। जिसके कारण बुजुर्ग महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है।
पुलिस के बेहोश होने के बाद भाग निकले
मृतक महिला के बेटे ने कहा कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो मां ने दरवाजा खोला। पुलिस ने उसके बाल पकड़कर गालियां देना शुरू कर दिया। जिसके बाद मां बेहोश हो गई। इस दौरान भाभी घर से बाहर निकलीं और पुलिस से कहा कि कम से कम सास को अस्पताल पहुंचा दो, ताकि हम उनका इलाज करवा सकें। लेकिन पुलिसकर्मी भाग गए।
थानेदार पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया
महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर सदर अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने बुजुर्ग महिला को पटक दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। परिजन थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुंगेर के एसपी लिपी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.