बुधवार, 3 जून 2020

बागपतः डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

कोविड-19 की टीम 11 के साथ प्रतिदिन 11:30 बजे की जाए बैठक-
कंटेंटमेंट जोन में प्रतिदिन कराया जाए सेनेटाइज-
गोपीचंद सैनी


बागपत। जनपद बागपत की जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक कि और आवश्यक संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की आरती  कंटेंटमेंट जॉन और बफर जोन का  हाऊस होल्डर सर्वे कराया जाए।  जिसमें हाउसहोल्डर की संख्या अवश्य लिखी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य नीरज सेंगर को निर्देशित किया कि होम स्टेप डिलीवरी कंटेंटमेंट ज़ोन व हॉटस्पॉट क्षेत्र में अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य दूध ब्रेड की सप्लाई बेहतर होनी चाहिए। होम स्टेप डिलीवरी की फोटो अक्षांश ,देशांतर के अनुसार प्रतिदिन होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सप्लाई व सैनिटाइज के संबंध में कोविड-19 की टीम 11 की बैठक प्रतिदिन 11:30 बजे अवश्य की जाए। जो अधिकारी team11 की बैठक में अनुपस्थित रहे हैं ऐसे अधिकारियों से तत्काल स्पष्टीकरण लिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आने वाले प्रवासियों के  राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...