मंगलवार, 2 जून 2020

अस्थि विसर्जन के लिए 'श्रद्धांजलि' बस सेवा

 मिश्र्रेकर राजनांदगांव। लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों से गंगा नदी में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए। लोगों के लिए शहर से श्रद्धांजलि बस को रवाना किया गया। शहर के स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस को प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार और महापौर हेमा देशमुख ने रवाना किया। इलाहाबाद में पूरे विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया फेसबुक के माध्यम से लाइव परिजनों को दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि लॉकडाउन के  कारण आवागमन बंद होने से लोग अपने दिवंगत परिजन की अस्थि प्रयागराज संगम में विसर्जित नहीं कर पा रहें है। ऐसे लोगों की मदद करने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्णय लिया है।


महापौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध कराएगी। वाहन के साथ पंडित जी भी प्रयागराज जाएंगे और लोगों से अस्थि कलश प्राप्त कर मां गंगा में प्रवाहित करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...