वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 22 लाख 33 हजार पार हो गई। वहीं कुल 1 लाख 19 हजार 941 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि 9 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।
11 लाख 98 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है। अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 41 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 406,367 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,046 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 170,599 कोरोना मरीजों में से 12,891 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
एटीपी टूर की शुरुआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी। वहीं, अमेरिका ओपन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 31 अगस्त से ही शुरू होगा। एटीपी टूर ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी। नए कलैंडर में आस्ट्रिया ओपन को भी शामिल किया गया है और यह अमेरिका ओपन के दूसरे हाफ में शुरू होगा। बयान में कहा गया है कि विश्व के शीर्ष 10 एकल खिलाड़ी आस्ट्रिया ओपन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस समय उन्हें अमेरिका ओपन में खेलना है। कैलेंडर में अंतिम टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा। एटीपी के चेयरमैन एंडिया गुडेंजी ने उम्मीद जताई कि इसमें और ज्यादा टूर्नामेंट को शामिल किया जा सकता है। एटीपी चैलेंजर टूर की शुरुआत भी 17 अगस्त से शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.