बुधवार, 10 जून 2020

अखिलेश ने नेताओं का उत्साह बढ़ाया

एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा


करनैलगंज(गोंडा)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और रणनीति बना कर आगामी चुनाव को फतह करने का टिप्स दिया।


आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को किसान इंटर कालेज भम्भुआ में एक बैठक पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। सभी बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारियों समेत जिले के सपा नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग करके सभी का परिचय प्राप्त किया तथा रणनीति के तहत कार्य करने का सुझाव दिया। पूर्व सीएम ने विधानसभा वार बूथ, सेक्टर व ग्राम, ब्लॉक के साथ साथ विधानसभा सत्र की टीम को सीधे पार्टी से जोड़ने पर बल दिया। पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि करनैलगंज के बूथ व सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों का ग्रुप बनाया जा रहा है।


जिसमे जिले के नेताओ के साथ संगठन के बड़े नेताओं को रखा जाएगा। उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी केरेंगे। बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष स्वरूप यादव पप्पू, जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू, राजेश दीक्षित, जगपाल सिंह, बब्बन मिश्रा, चंद्रेश प्रताप सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति, कैलाश पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष सपा परसपुर, दीपू पाठक ब्लॉक अध्यक्ष सभा करनैलगंज, हेमंत सिंह अध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, गणेश पांडे विधानसभा महासचिव सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, चंद्रभान उपाध्याय, सुंदर लाल यादव, राधेश्याम सोनी, अमीत खां, असलम, सत्यनारायण, संतोष सिंह, हनुमान तिवारी, अमर सिंह, दिनेश मिश्रा, रंजीत यादव, धर्मवीर करण शर्मा, रोहित सिंह, राकेश सिंह, यूनुस, बेनी यादव, रामू तिवारी आदि सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ही कैलाश पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परसपुर व दीपक कुमार पाठक ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी करनैलगंज चुना गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...