नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव के लिए दो टिकट घोषित किए हैं। पार्टी ने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी और संजय प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को यह सूचना जारी की।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दोनों उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए हैं। सम्राट चौधरी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह कुशवाहा समाज से आते हैं। बिहार विधान परिषद की खाली हुई नौ सीटों के लिए 6 जुलाई को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिकए 18 जून से 25 जून तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे, वहीं 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.