नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को सदस्य चुनने में समर्थन करने वाले विश्व समुदाय का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा, लचीलापन और समानता के लिए सबके साथ मिलकर काम करेगा।
भारत को परिषद की बुधवार को हुई बैठक में अस्थायी सद्स्य चुना गया। भारत आठवीं बार परिषद का अस्थाई सदस्य बना है। यह कार्यकाल दो वर्ष 2021-22 होगा , जो एक जनवरी से शुरु होगा। मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया,” परिषद का सदस्य चुनने में वैश्विक समुदाय का जबर्दस्त समथर्न के लिये हार्दिक आभार। भारत परिषद के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा,लचीलापन और समानता के लिए काम करेगा।” संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 देशों ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराया था। भारत के साथ-साथ आयरलैंड, मेक्सिको और नॉर्वे को भी सुरक्षा परिषद में प्रवेश मिला है जबकि कनाडा को बाहर ही रहना पड़ेगा। भारत को 192 में से 184 वोट मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.