सोमवार, 11 मई 2020

युवक से ठगी, थमाई कागज की गड्डी

इलाहाबाद बैंक आए युवक से साथ टप्पेबाजी
 कागज की गड्डी थमा पार किए 7500रुपए


सुनील पुरी


फतेहपुर। इलाहाबाद बैंक शाखा बिंदकी में रुपए जमा करने आए युवक के साथ दो टप्पेबाजों ठगी की और रुमाल में बंधी कागज की गड्डी थमा गए और साढ़े सात हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए।


बिंदकी पुलिस ने सूचना पाकर भुक्तभोगी शैलेश कुमार अवस्थी पुत्र प्रकाश नारायण अवस्थी निवासी ग्राम महरहा थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर को साथ लेकर खजुवा मिस्सी तक भागदौड़ की लेकिन शैलेश अवस्थी किसी को भी पहचान नहीं पाया। टप्पे बाज पुलिस के हाथ नहीं लगे तब पुलिस में इलाहाबाद बैंक शाखा बिंदकी आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें टप्पे बाजो की तस्वीर तो आई है लेकिन वह काफी धुंधली है।


इतनी कवायद करने के बाद भी बिंदकी पुलिस ने इस घटना की कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की है और शैलेश कुमार को यह कहकर चलता कर दिया कि यदि टप्पे बाज दिखे तो वह पुलिस को सूचित करें। भुक्तभोगी शैलेश कुमार अवस्थी अस्पताल के पास रोते हुए मिला और अपनी आपबीती बताई। ज्ञात हो कि बिंदकी नगर में कई बैंकों शाखाओं के पास से इस तरह की टप्पे बाजी पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन पुलिस ने आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...