लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है। रविवार ऐसा दिन रहा जब एक ही दिन में रिकॉर्ड 158 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें मेरठ, मथुरा और कानपुर के एक-एक शामिल हैं। राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है, जबकि 49 लोगों अभी तक इसके शिकार हो चुके हैं। इनमें तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना संक्रमितों की संख्या 1138 है। उत्तर प्रदेश के आगरा में सर्वाधिक 596 कोरोना संक्रमित लोग हैं और दूसरे नंबर पर अब कानपुर में 256 संक्रमित लोग हैं। तीसरे नंबर पर 241 संक्रमित लोगों के साथ लखनऊ है। इस बीच राहत देने वाली बात यह है कि रविवार को 56 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। अब तक राज्य में 754 संक्रमित लोग अब ठीक हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यानी अब राज्य में कुल 1891 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना वायरस 64 जिलों में अपने पैर पसार चुका है। राज्य सरकार ने आठ जिलों को संक्रमण मुक्त घोषित किया था, लेकिन बाराबंकी में फिर संक्रमित सामने आया है। ऐसे में अब 57 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।रविवार को जो 158 संक्रमित चिह्नित किए गए उसमें आगरा में 60 पॉजिटिव हैं। इसमें 46 संक्रमित रविवार के हैं और 14 संक्रमित वे है, जिन्होंने प्राइवेट लैब में जांच करवाई थी, मगर आंकड़ा अब तक नहीं जुड़ पाया था। इसी तरह गाजियाबाद में 14 संक्रमित मिले इसमें से 9 लोग रविवार के हैं और पांच संक्रमित वे है जिन्होंने प्राइवेट लैब में जांच करवाई थी। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि रविवार को आंकड़ों के मिलान के दौरान यह विसंगति दूर की गई।इसके अलावा जो संक्रमित रविवार को पाए गए उनमें लखनऊ में चार, नोएडा में नौ, कानपुर में 29, मुरादाबाद में दो, वाराणसी में तीन, मेरठ में एक, बुलंदशहर में एक, हापुड़ में नौ, फीरोजाबाद में 10, प्रतापगढ़ में एक, हाथरस में एक, औरैया में दो, बाराबंकी में एक, प्रयागराज में एक, मथुरा में पांच, मुजफ्फरनगर में एक, संभल में दो, अलीगढ़ में एक और जालौन में एक संक्रमित पाया गया है। इस तरह कुल 2645 संक्रमित लोग अभी तक पाए जा चुके हैं।यूपी में अब तक 95841 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 91828 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वही 1008 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 49 लोग काल के मुंह में समा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक आगरा के 15 लोग शामिल हैं। ऐसे मेरठ व मुरादाबाद में सात-सात, कानपुर में पांच, फीरोजाबाद व मथुरा में दो-दो और गाजियाबाद, लखनऊ, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, वाराणसी, कानपुर देहात व श्रावस्ती में एक-एक संक्रमित लोगों की मौत हुई है।अब तक आगरा में 596, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 82, नोएडा में 168, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 256, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 115, वाराणसी में 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 114, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 44, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 147, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 9, सहारनपुर में 202, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 30, भदोही में 2, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 25, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रावस्ती में 6, बहराइच में 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थनगर में 4, देवरिया में 2, महोबा में 2 व्यक्ति अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.