मंगलवार, 26 मई 2020

यूपी में संक्रमण की बढ़त, मामले-6497

लखनऊ। यूपी में सोमवार को 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 6497 हो गई है। इनमें से 3660 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गया है जबकि 2668 एक्टिव मरीज अभी आइसोलेशन में हैं। वहीं मेरठ में दो, बस्ती, संतकबीर नगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली, इटावा में एक-एक और मरीज की मौत हुई है। इससे अब तक कुल 169 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 6497 मरीज मिल चुके हैं। इनमें आगरा में 859, मेरठ 379, नोएडा 359, कानपुर नगर 335, लखनऊ 327, गाजियाबाद 238, सहारनपुर 231, फिरोजाबाद 219, मुरादाबाद 188, रामपुर 167, वाराणसी 159, बाराबंकी 140, बस्ती 140, जौनपुर 137, अलीगढ़ 127, बुलंदशहर 107, हापुड़ 99, गाजीपुर 85, सिद्धार्थ नगर 85, बिजनौर 79, बहराइच 73, प्रयागराज 71, संभल 67, मथुरा 65, रायबरेली 64, संतकबीर नगर 64, सुल्तानपुर 62, लखीमपुर खीरी 60, प्रतापगढ़ 60, अमरोहा में 59 कोरोना पॉजि‍टि‍व मि‍ले हैं। 


 इसी तरह से अयोध्या में 57, देवरिया 53, गोरखपुर 53, बरेली 51, गोंडा 50, कौशांबी 47, अमेठी 46, मुजफ्फर नगर 46, इटावा 43, जालौन 43, शामली 42, पीलीभीत 41, आजमगढ़ 40, आंबेडकर नगर 39,  फतेहपुर 39, महाराजगंज 39, सीतापुर 39, हरदोई 38, बदायूं 36, बलरामपुर 36, कन्नौज 36, झांसी 32, बलिया 31, मिर्जापुर 31, बागपत 29, चित्रकूट 29, श्रावस्ती 29, भदोही 27, उन्नाव 27, मैनपुरी 26, फर्रुखाबाद 25, बांदा 23, औरैया 22, हाथरस 22, चंदौली 20, शाहजहांपुर 19, एटा 16, कासगंज 15, मऊ 15, कानपुर देहात 10, कुशीनगर 09, महोबा 09, हमीरपुर 06, सोनभद्र 05 व ललितपुर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...