गुरुवार, 28 मई 2020

विधायक के गांव में तड़तडाई गोलियां

 शाहजहांपुर में फिर ताबड़ताेड़ फायरिंग से दहला विधायक का गांव

 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जैतीपुर थाने का डभौरा गांव बुधवार की रात गाेलियों की तडतड़ाहट से गू्ंज उठा। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के गांव में कुछ लोगों ने फायरिंग कर फिर से दहशत फैला दी है। दो दिन पहले भी गांव में फायरिंग कर विधायक के कार्यकर्ताओं से गाली गलौज की गई थी। 

जिसके बाद विधायक विक्रम सिंह सहित तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा व ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह के साथ अपर सचिव गृह व डीजीपी से मुलाकात कर कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत भी की थी। इसके साथ ही मामले से एसपी और डीएम को भी अवगत कराया था। जिसके बाद मंगलवार को डीएम और एसपी जांच करने गांव भी पहुंचे थे मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...