बुधवार, 27 मई 2020

विधायक के बेटे को हिन्दुस्तान पसंद नहीं




भाजपा विधायक उमेश मलिक के सुपुत्र शुभम मलिक को पसंद नहीं हिंदुस्तान~दिनेश गुर्जर

भाजपा विधायक के सुपुत्र को पसंद नहीं हिंदुस्तान

जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी

 भाजपा विधायक के सुपुत्र पर हो एनएसए के तहत कार्रवाई 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोनी एसडीएम को ज्ञापन सोपा दिनेश गुर्जर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के बुढाना विधायक उमेश मलिक के अमेरिका में रह रहे बेटे शुभम मलिक की इंस्टाग्राम पोस्ट और सोशल मीडिया पर भारत विरोधी वीडियो डालने के बाद उन्होंने भारत का मजाक उड़ाया है शुभम मलिक कई सालों से अमेरिका में रह रहे हैं इंस्टाग्राम पर शुभम मलिक का एसमलिकडॉट 369 के नाम से अकाउंट है जो अकाउंट उन्होंने फिलहाल डिलीट कर दिया है उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारत विरोधी पोस्ट डाली है शुभम मलिक ने कई बिंदुओं के माध्यम से अमेरिका व भारत की तुलना की है जिसमें अमेरिका को शुभम मलिक ने महान व हिंदुस्तान का मजाक उड़ाया गया है पोस्ट में उन्होंने कहा है कि में 8 साल से यूएसए में रह रहा हूं और यूएसए ओर भारत ने मुझे क्या दिया है उन्होंने कहा इंस्टाग्राम पर कि अमेरिका ने मुझे सम्मान शिक्षा प्यार धनसंपदा आत्मविश्वास ज्ञान सच्चे दोस्त शोहरत और खुशी दी है जबकि हिंदुस्तान ने उन्हें सापेक्ष उपेक्षा अज्ञानता घृणा हंसी का पात्र हताशा झूठे दोस्त अनदेखी निराशा और दुख ही दुख दिया है उनकी इस पोस्ट पर एक तरफ अमेरिका का झंडा तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान का तिरंगा है शुभम मलिक के द्वारा इंस्टाग्राम पर कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि इंडियन नॉट लाइक मी इस तरह की बातें हिंदुस्तान को तोड़ने का काम करती है मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करूंगा कि भाजपा विधायक पुत्र पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए और इसके पीछे जो भी दोषी लोग हैं उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी अनीस अली जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड रवि शंकर बाल्मीकि राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा मनोज पंडित पूर्व महानगर अध्यक्ष युवजन सभा मोहम्मद गफ्फार पूर्व जीडीए बोर्ड मेंबर माजिद चौधरी रिंकू पहलवान आदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा।




 








Quick Reply

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...