व्हाट्सएपियों ने फैला दी शहर में कर्फ्यू की सनसनी, DM ने किया खंडन
गगन शर्मा
आगरा। ताजनगरी हुई सेना के हवाले, तीन दिनों तक चप्पे चप्पे रहेगी फोर्स। कर लें सब्जियों का इंतजाम सब्जी मंडी भी रहेगी बंद। रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज सोमवार को भी अपने चरम पर रहा। शाम होते- होते जिलाधिकारी पीएन सिंह ने हर अफवाह का खंडन करते हुए कहा है कि आगरा में जो व्यवस्था चल रही है वही रहेगी।शहर में एक बार फिर अफवाहों का सिलसिला चल रहा है। रविवार से सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर तेजी से शहर में कर्फ्यू लगने की बात वायरल हो रही थी। पूरे दिन अफवाहों का बाजार गर्म रहा। आगरा में कर्फ्यू लगने और तीन दिनों तक शहर सेना के हवाले जैसी खबरें वायरल हो रही थीं। इसमें सब्जी मंडी भी तीन दिनों तक बंद रहने की बात कही जा रही थी। अफवाह इतनी ज्यादा लोगों के दिमाग में बैठ गई कि लोग समाचार पत्रों के कार्यालयों में फोन करके सुबह से खबर की पुष्टि करने लगे। सोमवार को पूरे दिन कार्यालयों पर फोन घनघनाते रहे। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने सोमवार शाम को स्पष्ट किया आगरा में जो व्यवस्थाएं चल रही हैं वही चलेंगी। किसी तरह का कर्फ्यू नहीं लग रहा। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक सामन की होम डिलीवरी यथावत जारी रहेगी। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक कार्यों से ही बाहर निकलने की छूट लेकिन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ये छूट भी बहुत अधिक नियम के साथ है। बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश को रात से ही प्रभावी कर दिया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के अधिनस्थों को निर्देशदिए हैं। सोमवार सुबह से सड़कों पर बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चालान काटकर उनपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस वजह से भी आम लोगों के मन में अफवाह घर कर गई कि शहर में कर्फ्यू लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.