नई दिल्ली। जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है तब से हर कोई परेशान है ऐसे में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशासन है ऐसे चाहे मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हो या फिर घर में ही हो, ये सच्च है कि मजदूर अपने घर आ रहे सड़क हादसे का शिकार हो रहे या फिर भूख की वजह से वो मरने को तैयार है, क्यों कि बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार या कोई नेता सिर्फ दिखावा करता है मजदूरों के नाम पर वोट मांगता है लेकिन मजदूरों के लिए कुछ नही करता है, सरकारे पांच कि.लो. चावल और एक किलों दाल दे रही है क्या आपही सोचिए लोग इतने में अपने महिनों का दिन काट लेंगे, नही न, तो फिर सरकार लोगों में क्या संदेश देने चाहती है, आज जो अपना परिवार चलाने अपने राज्य से बाहर गए, वो लॉकडाउन के बाद अपने घर लौट रहे है ऐसे वो लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है, यूपी के मिर्जापुर में थके हारे सड़क किनारे सो रहे मजदूरो को एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जब कि एक घायल है ।
जानकारी के लिए हम आपको बताते चले कि मृतक मुंबई में काम करते थे जो लॉकडाउन में काम-धंधा ठप होने के बाद अपने घर बिहार के गोपालगंज लौट रहे रहे थे, इस दौरान उनकी निंद लगी और वो मिर्जापुर में सड़क किनारे सो गए, उस दौरान एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है, हादसा गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात हुआ, जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के शिकार लोग हाइवे से तकरीबन चालीस फीट दूर सड़क किनारे इनोवा गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो रहे थे, डंपर चालक के मुताबिक स्टेरिंग फेल होने की वजह से वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा, जिससे ये दुर्घटना हुई, रिपोर्ट के मुताबिक सात प्रवासी कामगार किराये की इनोवा गाड़ी लेकर अपने घर वापस जा रहे थे, यह लोग 20 मई को मुंबई के अंधेरी से चले थे, देर रात लालगंज पहुचने के बाद इन्होंने थाने के थोड़ी दूर हाइवे किनारे इनोवा गाड़ी खड़ी कर दी, इसके बाद चार लोग गाड़ी के बाहर जमीन पर सो गए जबकि तीन लोग गाड़ी में सोये, इस बीच शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब एक खाली डंपर जमीन पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए दीवार से जा टकरायी ।
वही जानकारी के मुताबिक घटना पर पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर उसे उनके साथियों के बताए पते पर शव को उनके घर के लिए गाड़ी से भेज दिया बताया जा रहा है कि एसपी के डीएम ने हर संभव मृतक के परिवार वालों के साथ है, अब देखना हैकि बिहार सरकार उनके लिए कोई कहती भी है या फिर यू ही…
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.