शनिवार, 2 मई 2020

उत्तराखंड में बढी संक्रमितो की संख्या

 उत्तराखंड : ग्रीन जोन जिले में फिर आया कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संख्या 59 पहुंची


 रुद्रपुर। केंद्र सरकार की सूची के अनुसार ग्रीन जोन में होने के बावजूद राज्य का ऊधमसिंह नगर जनपद कोरोना के दृष्टिगत अधिक संवेदनशील होता जा रहा है। शनिवार को यहां पुनः एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हो गयी है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति एक ट्रक चालक बताया जा रहा है। इसके साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ और राज्य में कोरोना 59 हो गई है। उल्लेखनीय है कि यह व्यक्ति बीती 28 अप्रैल को कंटेरन में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लेकर आया था। तभी से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उसके संपर्क में आने से ही संभवतया उसे कोरोना संक्रमित हुआ है। अब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अब वहीं भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखीय है कि इससे पूर्व भी यहां एक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद दिल्ली से पैदल आते अल्मोड़ा निवासी दो युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार इसी सप्ताह यहां चार कोरोना रोगी बढ़ चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...