शनिवार, 30 मई 2020

थाने के अंदर कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

चूरू। जिले के राजगढ़ थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के सुसाइड केस का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दौसा के सैंथल थाने में शुक्रवार को एक हेड कांस्टेबल ने आत्‍महत्‍या कर ली। बताया जा रहा है कि देर शाम हेड कांस्टेबल गिरिराज प्रसाद ने थाने के अंदर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का पता चलते ही थाने और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गिरिराज प्रसाद को तत्काल दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी सैंथल थाने और जिला अस्पताल में पहुंचे।


दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान जिला अस्पताल में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। अभी तक पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के सामने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर अमित ने बताया कि सैंथल थाने से एक हेडकांस्टेबल को शुक्रवार शाम को इमरजेंसी यूनिट में लाया गया था। उन्‍हें मृत घोषित किया गया हैं। फांसी के फंदा लगाए जाने के निशान हैं, ऐसे में फंदा लगाकर जान देने की आशंका है।


अक्टूबर 2019 से सैंथल थाने में थे कार्यरत


रात को एएसपी अनिल सिंह और डीएसपी नरेंद्र सैंथल थाने पहुंचे और मौका मुआवना किया। डीएसपी नरेंद्र ने बताया कि सुसाइड करने वाले हेड कांस्टेबल गिरिराज प्रसाद अक्टूबर 2019 से सैंथल थाने में कार्यरत थे। मृतक के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। गिरिराज अलवर जिले के श्यामपुरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिजन दौसा पहुंच गए हैं। शनिवार को गिरिराज प्रसाद के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


राजगढ़ थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने किया था सुसाइड


उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह चूरू के राजगढ़ थाने में थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विश्नोई ने आत्महत्या से पहले दो सुसाइड नोट लिखे थे। उसमें विश्नोई ने खुद के दवाब में होने की बात लिखी थी। विश्नोई के सुसाइड के बाद से ही शेखावाटी में राजनीति गरमाई हुई है।


सांसद किरोड़ीलाल मीना ने जताई दबाव में होने की संभावना


घटना के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर हेड कांस्टेबल के भी किसी के दबाव में होने की आशंका जताई है। उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करायी जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...