सोमवार, 11 मई 2020

तेज-आंधी से गिरे विद्युत पोल, आपूर्ति ठप

तेज आंधी के चलते गिरे विद्युत पोल कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप


सुनील पुरी


फतेहपुर। रविवार की शाम को तेज आंधी तूफान और पानी के चलते कई जगह के विद्युत के पोल टूटकर गिर गए हैं। जिससे कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।


रविवार की शाम को आधी तूफान और पानी ने ऐसी तबाही की लोगों के मकान की टीन के साथ साथ विद्युत पोल गिर गए जिससे बिन्दकी क्षेत्र के फरीद पुर, खिदिरपुर,बसन्ती खेड़ा, भवनी पुर,अमेना, जबरापुर,घरही खेड़ा, गुलाब पुर,छीछा,कोरवा,कमरापुर,डहेरिया, लमहिचा,दौलत बाद,सहित कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी हैं विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी के साथ सभी कर्मचारी लगे हुये है जहाँ के पोल टूट के गिर गये है वहाँ तत्काल पोल लाकर लगाये जा रहे हैं जल्द ही आपूर्ति ठीक कर चलु कराई जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...