शनिवार, 9 मई 2020

टैक्सी चालक में की आत्महत्या, जांच

टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस।

देहरादून।  प्रातः थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि बडोवाला क्षेत्र में सरस्वती विहार में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उक्त सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान नरेंद्र रावत पुत्र सोभन सिंह रावत निवासी ग्राम उजैद, पट्टी- मानयारसे, जनपद- पौड़ी गढ़वाल, उम्र 32 वर्ष, के रूप में हुई।


मृतक युवक के संबंध जानकारी करने पर मृतक के पिता सोभन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त पौड़ी में अपनी टैक्सी है तथा वह ड्राइवरी का कार्य करता था, कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसके परिजनों द्वारा उसे देहरादून कनिष्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से 7 तारीख को वह डिस्चार्ज हुआ था।


डिसचार्ज होने के बाद मृतक को उसके पिता अपने रिश्तेदार के घर बड़ोवाला ले आए थे, जहाँ कल रात्रि मृतक उपरोक्त द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...